How To

Delete Snapchat Account – How to Delete Snapchat Account Permanently on Android?

आपके अकाउंट को डिलीट होने के लिए 30 दिन का समय लगता है. लेकिन आप इतना इंतजार नहीं करते है और एक दम से चेक करने लगते है की आपका अकाउंट डिलीट हुआ है या नहीं हुआ है. ऐसे मे जब आप उसे लोगइन करते है तो वह फिर से activate हो जाता है. इसीलिए आपका snapchat account डिलीट करने पर भी नहीं हो रहा है.

परिचय:-

Delete Snapchat Account:- क्या दोस्तों आप भी Snapchat का इस्तेमाल करते है अपने फ़ोटोज़ और snap क्लिक्स करते है. लेकिन अब आप किसी वजह से अपने Snapchat पर बने अकाउंट को डिलीट करना चाहते है. लेकिन आपको नहीं पता है की ‘How to Delete Snapchat Account Permanently on Android’ या ‘Snapchat Account Delete kaise kare’ तो आज के इस लेख मे आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज के इस लेख मे हम आपको 2024 मे snapchat account delete कैसे करे के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख मे अंत तक जरूर बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.

Delete Snapchat Account Permanently on Android
Delete Snapchat Account Permanently on Android

How to Enable Dark Mode in Snapchat? | Snapchat me Dark Mode Enable kaise kare?

Snapchat account delete करने पर भी नहीं हो रहा है?

जब आप अपने snapchat account को डिलीट करने जाते है और आप पूरा प्रोसेस सही तरीके से फॉलो भी करते है. लेकिन फिर भी आपको आपका अकाउंट डिलीट नहीं दिख रहा है. तो ऐसा होने का एक बहुत बडा कारण है. दरअसल जब आप snapchat अकाउंट डिलीट करने के प्रोसेस को फॉलो करते है तो आपका account deactivate हो जाता है डिलीट नहीं होता है. आपके अकाउंट को डिलीट होने के लिए 30 दिन का समय लगता है. लेकिन आप इतना इंतजार नहीं करते है और एक दम से चेक करने लगते है की आपका अकाउंट डिलीट हुआ है या नहीं हुआ है. ऐसे मे जब आप उसे लोगइन करते है तो वह फिर से activate हो जाता है. इसीलिए आपका snapchat account डिलीट करने पर भी नहीं हो रहा है.

हमने आपको इस लेख मे जो प्रोसेस बताया है उसे करने के बाद आपको 30 दिन से पहले अपने अकाउंट को login नहीं करना है तभी आपका अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है.

How to Delete Call History in instagram? | Instagram me Call history delete kaise kare?

Snapchat Account Delete kaise kare

अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Snapchat Account Delete kaise kare’ या ‘How to Delete Snapchat Account Permanently on Android’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की अपने snapchat अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको उसका यूजर नेम और पासवर्ड चाहिए होता है. पहले आप इसके बिना ही अपने snapchat अकाउंट को डिलीट कर सकते थे, लेकिन हाल ही मे आए अपडेट के बाद अब आपको उस अकाउंट का यूजरनेम और पासवर्ड पता होना बेहद जरूरी है. उसके बिना आप ऐसा नहीं कर सकते है. अब यदि आपके पास यूजरनेम और पासवर्ड है तो अब नीचे दिए गए स्टेप्स को अपने फोन पर फॉलो कीजिए.

How to Delete Snapchat Account Permanently on Android

अपने एंड्रॉयड फोन मे snapchat अकाउंट को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

1- सबसे पहले फोन मे Snapchat को ओपन करे.

2- इसके बाद यहाँ पर दिए गए Profile icon पर क्लिक करे.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Settings के बने icon पर क्लिक कर देना है.

4- इसके बाद यहाँ पर आपके समाने बहुत सारे ऑप्शन आ जाते है आपको यहाँ पर नीचे Support की Tab मे एक I Need help का लिंक मिलेगा, क्लिक करे.

5- इसके बाद आप अपने सामने एक नया पेज ओपन होता है जहां पर आपको Delete my Account लिख कर सर्च कर देना है.

6- अब आपके सामने कई सारे लिंक्स आते है लेकिन आपको यहाँ पर दिए गए How do i decativate or delete my snapchat account पर क्लिक कर देना है.

7- इसके बाद आप एक अगले पेज पर होंगे जहां पर आपको Snapchat account portal का लिंक मिलेगा, क्लिक करे.

8- इसके बाद अब आपको यहाँ पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करके login होना होगा.

9- अब आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे आपको यहाँ पर Delete My Account पर क्लिक कर देना है.

10- अब आपके सामने इसे डिलीट करने का फाइनल पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करना है, करे.

11- जैसे ही आप पासवर्ड दर्ज करके Continue पर क्लिक करते है आपका snapchat account deactivate हो जाता है, जिसके 30 दिन बाद यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.

तो कुछ इसी तरह से आप अपने snapchat के अकाउंट को डिलीट कर सकते है.

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख मे हमने आपको बताया है की कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन मे snapchat पर बने अकाउंट को हमेशा-हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है. यह करना बेहद ही आसान है बस आपक कुछ ही बातों का ध्यान रखना होता है. यदि आप ऐसा करते है तो आप आसानी से अपने snapchat अकाउंट को डिलीट कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Mr. RPZee

Hello Guys 🙏 I'm New Tech Content writer at nayanews18.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button