Flipkart me Bank Account Add kaise kare? | How to Add Bank Account in Flipkart?
परिचय:-
Add Bank Account in Flipkart:- इंटरनेट के इस दौर मे सभी अपने सभी काम अनलाइन ही करते है. पैसा कमाने से लेकर कुछ खाने तक, या कोई भी समान खरीदने या बेचने का काम भी online ही करते है. इंटरनेट पर बहुत सारी Shopping करने की sites मोजूद है जिनमे से एक है Flipkart जहां पर आपको लगभग हर तरह का समान खरीदने को मिल जाता है. आते मौसम के साथ आपको यहाँ पर कई तरह के offers भी मिलते है. जिससे आप बहुत सारी shopping करते है. लेकिन कुछ यूजर्स का सवाल है की वह अपने flipkart account मे अपना एक bank account add करना चाहते है ताकि वह आसानी से शॉपिंग कर सके. कुछ यूजर ऐसा इसलिए भी करना चाहते है की उन्हे bank account add करने पर कुछ खास तरह का ऑफर दिया जा रहा है.
जिसके बाद से हमारे पास बहुत सारे कमेन्ट आ रहे है. की वह Flipkart me bank account add kaise kare या How to add bank account in flipkart. तो आज के इस लेख मे हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. आपको इसके लिए क्या क्या प्रोसेस करना होगा वही जानने के लिए लेख मे अंत तक बने रहे, चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.
How to Delete Call History in instagram? | Instagram me Call history delete kaise kare?
Flipkart me bank account add kaise kare
अब यदि दोस्तों आपको भी जानना है की ‘Flipkart me bank account add kaise kare’ या ‘How to Add Bank Account in Flipkart’ तो अब हम आपको इसके बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. सबसे पहले हम आपको बता दे की आप Flipkart पर यदि अपना bank account add करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे Flipkart की app को डाउनलोड करके उसमे अपना एक अकाउंट बनाना होगा. जो सिर्फ आप अपने मोबाईल नंबर से ही बना सकते है. इसमे आपको अपना एक password भी बनाना होता है. यह सब करने के बाद आपका एक अकाउंट flipkart app मे बन जाता है. जिसके बाद आप कोई भी online payment करने के लिए upi id और net banking की मदद ले सकते है.
हम आपको इस लेख मे दोनों तरीके बताएंगे जिससे आप अपने filpkart app मे upi id भी और अपना bank account भी add कर सकते है. चलिए इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए.
How to Clear Cookies in Chrome? | Chrome se Cookies Clear kaise kare?
How to Add Bank Account in Flipkart
दोस्तों यदि अभी ही आपने अपना अकाउंट flipkart पर बनाया है आपने अभी तक कोई shopping भी नहीं की है तो आपको flipkart पर कोई ऐसा विकल्प नहीं मिलता है, जहां पर आप अपने bank और upi की details दर्ज कर सके. ऐसा करने के लिए आपको shopping ही करनी होगी. जिसके बाद यदि आप UPI id से payment करते है तो आपको वहाँ पर उसे Save करने के विकल्प दिया जाता है. Save करने पर वह flipkart मे add हो जाती है. ठीक उसी तरह यदि आप अपने product की payment net banking से करते है तो वहाँ पर आप अपने Bank और ATM की details दर्ज करने के बाद आपको वहाँ पर उसे Save करने का विकल्प दिया जाता है. जिसके बाद वह वहाँ पर Save हो जाती है.
कहने का मतलब यह है की जब आप Flipkart से कोई product buy करते है तभी आपको अपने Bank Account Add करने का विकल्प दिया जाता है. उसके बाद आप उस details को save कर सकते है. जिससे की आगे भविष्य मे आपको ऐसा करने की जरूरत न पड़े. ठीक इसी तरह UPI भी काम करता है. तो कुछ इसी तरह से आप अपने Flipkart app मे अपने bank account को add कर सकते है.
Flipkart se bank account kaise hataye?
कुछ यूजर्स यह भी जानना चाहते है की यदि वह अपना bank account या फिर अपनी UPI id flipkart मे save या add कर लेते है तो उसके बाद क्या वह उसे हटा सकते है. यदि हाँ तो कैसे. तो दोस्तों आप ऐसा कर सकते है. इसके लिए आपको Flipkart की Settings मे जाना होता है. वही पर आपको Account Settings मे Save Cards & UPI का विकल्प मिलेगा. जहां पर आप अपनी Bank Account की डिटेल्स और UPI ID की डिटेल्स को remove या फिर कहे तो हटा सकते है.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको Flipkart से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे मे बताया है जैसे की आप अपने bank account या फिर अपनी UPI ID को कैसे Flipkart मे add कर सकते है और कैसे उन्हे हटा भी सकते है. यह करना बेहद आसान है. आप इसी तरह से ऐसा कर सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.