Naya Meaning in Hindi

GF Ka Matlab Kya Hota Hai | GF Ka Full Form in Hindi

GF Ka Matlab Kya Hota Hai | GF Ka Full Form in Hindi – GF का मतलब Girl Friend यानि की सखी होता है. और फुल फॉर्म भी Girl Friend होता है.

GF Ka Matlab Kya Hota Hai – GF Ka Matlab सखी होता है, जोकि एक महिला दोस्त होती है और आज के समय सभी लोग एकदम खुले स्वभाव के होते है, जिसके चलते आज के समय लड़का और लड़की एक दुसरे के दोस्त बनने से भी नही हिचकिचाते है. बल्कि यूँ कहो की जो हम पुरानी जनरेशन के लोग काम शादी के बाद करते है वो भी हम पहले ही अपने गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड बना कर उसके साथ कर लेते है.  यहाँ मुद्दा इस बात का नही की आज के जनरेशन क्या क्या कर लेती है.

बल्कि आज के समय बहुत से ऐसे लोग है जोकि अभी तक BF – GF का मतलब क्या है इसके बारे में भी नही जानते है. क्युकी समय के साथ ही साथ आज के समय लोगो की बोलचाल में भी काफी बदलाव देखने को मिलता है, ज्सिके चलते लोग शोर्ट word का इस्तेमाल करने लगे है. जिसमे से एक शब्द GF है.

यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो, जिनको GF Ka Matlab Kya Hota Hai के बारे में कोई भी जानकारी नही है, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर GF Ka Matlab Kya Hota Hai व् GF Ka Name Kya Rakhu आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको GF Ka Matlab क्या है के साथ ही साथ X GF Ka Matlab क्या है और GF Ka Nickname के बारे में भी जानगे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपके दिल में GF word से जुड़े सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल सके.

GF Ka Matlab Kya Hota Hai ?

GF का मतलब Girl Friend यानि की सखी होता है. जिसको हम हिंदी में प्रेमिका के नाम से भी जानते है. आज एक समय सभी लोग चाहते है की शादी से पहले ही उसका एक लाइफ पार्टनर हो, जिसको वो अपने दिल का हाल बता सके. उम्र के हिसाब से सभी लड़के ना चाहते हुए भी लड़की की तरफ attract होने लगते है और मन ही मन प्यार कर बैठते है. ऐसे में फिर वो चाहते है की वो उसकी लाइफ में आ जाये, जिसके लिए वो कई प्रकार के हथकंडे अपनाने लगते है. जिसके बाद वो अपने क्रश के साथ दोस्ती कर लेते है और धीरे धीरे दोनों के दुसरे से प्यार करने लगते है. जिसके चलते ऐसे में हम उस लड़की को गर्लफ्रेंड कहकर बुलाते है. जिसका मतलब होता है की वो आपकी प्रेमिका है. 

X GF Ka Matlab क्या है? (GF Ka Matlab Kya Hota Hai)

X GF का मतलब आज के समय से पहले कभी उसके साथ आपका रिलेशन था, लेकिन आप किसी न किसी कारन से आप उसके साथ अलग हो चुके हो. ऐसे में अलग होने का कारन कुछ भी हो सकता है और अभी के साथ आपके साथ रिलेशनशिप में नही है जिसके चलते हम ऐसे में उसको X GF के नाम से जानते है.

GF Ka Full Form in hindi?

उत्तर – GF Ka Full Form Girl Friend होता है. जिसको हम हिंदी में सखी या महिला दोस्त कहते है. जिसके चलते हम इसको शोर्ट में GF के नाम से जानते है.

GF Ka Matlab Kya Hota Hai | GF Ka Full Form in Hindi

GF Ka Name Kya Rakhu?

हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की GF के नाम रखे के लिए कोई रूल्स नही होते है, जो आप लोगो से पूछ रहे हो, लेकिन यदि आपको फिर भी जानना है की आप अपनी GF Ka Name Kya Rakhe तो ऐसे में आप वो सभी नाम रख सकते है जोकि आपकी गर्लफ्रेंड को अच्छे लगे, जिससे की उसके अंदर एक पॉजिटिव vibe आये. 

कुछ ऐसे नाम जोकि अक्सर अपनी GF को कहकर पुकारते है :- GF Ka Nickname

  1. Sweat Healt
  2. Baby,
  3. Shona
  4. Mera baccha

यदि आप अपनी गर्लफ्रेंड के नाम को ही प्यार से बदल कर बुलाना चाहते हो तो ऐसे में हम आपको उसके लिए भी कुछ example के साथ बता देते है, जोकि लोग अपने हिसाब से अपनी GF के नाम को बहुत ही soft name में कन्वर्ट करके बुलाते है, जोकि सुनने में भी उतना ही अच्छा लगता है. 

मान लो मेरी Gf का नाम Samayra है तो GF Ka Nickname हम कुछ ऐसे नाम रख सकते है.

  1. सैम
  2. सैमु 
  3. मायरा आदि.

यह पोस्ट भी पढ़े – Same As Last Seen Meaning in Hindi, सेम एज लास्ट सीन का मतलब

GF Ka Birthday Wishes 

यदि आप अपनी girlfriend को विश करना चाहते हो लेकिन आपको गर्लफ्रेंड को विश करने के Best GF Ka Birthday Wishes नही मिल पाती है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निचे shayari का इस्तेमाल कर सकते हो, जोकि आपकी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने में आपकी मदद करेगा. 

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,
पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,
तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के,
मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता.
हैप्पी बर्थडे मेरी जान.

Duriyan bahut hai magar itna samjh lo,
Paas rehkar koi khas nhi hota,
Tum is kadar paas ho mere din ke,
Ki mujhe dusriyon ka ehsahs nhi hota.
Happy birthdaymeri jaan.

आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम्हारा हर बर्थडे हो यादगार, ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू.
हैप्पी बर्थडे बेबी

Aaj socha ki tumhe massage kya bheju,
Tumhara har birthday ho yaadgaar, aisa kya uphaar bheju,
Koi phool to mujhe aisa malum nhi,
Kyuki jo khud gulshan hai, usee gulab kya bheju.
Happy birthday baby

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा.
हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट 

Teri dhadkan ki zindgi ka kissa hai mera,
Tu zindgi ka eke ham hissa hai mera,
Meri mohabbat tujhse, sirf lafjo kin hi hai,
Teri ruh se ruh ka rishta hai mera.
Happy birthday sweet heart

आज की रात एक ख़ास रात है,
मैं तुम्हें कहीं ले जा रहा हूँ,
जहाँ सभी इच्छाएँ पूरी होती हैं,
और मैं इन्हें कभी न भूलने वाले पल बनाना चाहता हूँ,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान, बस आप खुश रहो मैं यही चाहता हूँ.

Aaj ki raat ek khas raat hai,
Main tumhe kahi le jaa raha hun,
Jahan sabhi icchaiye puri hoti hai,
Or main inhe kabhi na bhulne wale pal banana chahta hun,
Janmdin Mubarak ho meri jaan, bas aap khush raho main yahi chahta hun.

अपना पिछला जन्मदिन याद है जब तुमने कहा था,
कि वो तुम्हारे जीवन का सबसे अच्छा जन्मदिन था,
आज उसे गलत साबित करना है,
बस इंतजार करो, क्युकी गिफ्ट के साथ तुम्हे जो विश करना था.

Apna pichla janamdin yaad hai, jab tumne kaha tha,
Ki wo tumhare janmdin ka sabse accha jamndin tha,
Aaj usko galat sabit karna hai,
Bas intzaar karo, q ki gift ke sath tumhe wish jo karna tha.

प्रश्न 1. GF का मतलब क्या होता है

उत्तर – GF का मतलब Girl Friend होता है.

निष्कर्ष: GF Ka Matlab Kya Hota Hai

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को GF Ka Matlab Kya Hota Hai व् GF Ka Full Form अच्छे से समझ आया होगा और इसके साथ ही साथ GF Ka Birthday Wishes काफी पसंद आई होंगी, यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Naya News18

नया न्यूज़ 18 एक ऑनलाइन वेबसाइट है, Naya News18 में How to से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिलेगा, साथ में आपको WhatsApp News, Update, Apps, एंड्राइड टिप्स एंड ट्रिक्स, टेक न्यूज़, व्हाट्सप्प, Cricket News in Hindi और भी बहोत कुछ at NayaNews18.com - " जानकारी देंगे वही, जो है सही "

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button