How to Disable Bixby? | Phone Me Bixby Disable Kaise Kare?
"Learn how to disable Bixby on Samsung devices in 2025. Follow this detailed guide to turn off Bixby voice assistant, remove it from the lock screen, and stop accidental activation issues."
Introduction:-
Phone Me Bixby Disable Kaise Kare:- आज के समय में स्मार्टफोन्स में बहुत से फीचर्स मिलते हैं, जो हमारी लाइफ को आसान बनाते हैं. सैमसंग के स्मार्टफोन्स में “Bixby” नाम का एक Voice Assistant Feature होता है. लेकिन कई बार लोग इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते और इसे बंद करने के तरीके ढूंढते हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि “How to Disable Bixby?” या “Phone me Bixby disable kaise kare?”, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम आपको सरल और आसान तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से Bixby को Disable कर सकते हैं. यदि आपके पास अन्य कोई भी फोन है तो आप उसमे भी इन्ही स्टेप्स की मदद से इसे सही कर सकते है. चलिए अब बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है.
Bixby Kya Hai? ( What is Bixby in hindi? )
Bixby Samsung का एक voice assistant है, जो Samsung Galaxy Smartphones में दिया जाता है. यह गूगल असिस्टेंट या एप्पल के सिरी की तरह काम करता है. यह कई कामों को आसान बनाता है, जैसे:
- आवाज के जरिए ऐप्स खोलना.
- रिमाइंडर सेट करना.
- फोन की सेटिंग्स को मैनेज करना.
हालांकि, कई लोग Bixby का उपयोग नहीं करना चाहते क्योंकि वे इसे उपयोगी नहीं मानते या गलती से Bixby बटन दबने से परेशान हो जाते हैं. आइए जानते हैं कि इसे बंद कैसे किया जा सकता है.
How to Enable Blue Tick in WhatsApp 2025?
मोबाइल में टॉकबैक क्या है | Talk Back Off kaise kare | टॉकबैक शॉर्टकट क्या है?
Mobile Display Ads ko Band Kaise Kare | How to Stop Mobile Display Ads
How to Disable Bixby? | Phone Me Bixby Disable Kaise Kare?
यदि आप अपने फोन पर Bixby Feature को Disable करना चाहते है तो आप नीचे दिए इन स्टेप्स की मदद से ऐसा कर सकते है.
1. Bixby Button Ko Disable Kaise Kare
Bixby को बंद करने का पहला तरीका यह है कि आप उसके बटन को डिसेबल कर दें. यह स्टेप्स फॉलो करें:
- अपने सैमसंग फोन की Settings खोलें.
- Advanced Features ऑप्शन पर जाएं.
- यहां आपको Side Key का ऑप्शन मिलेगा. इसे चुनें.
- अब “Double Press” या “Press and Hold” के विकल्प को बदलकर उसे Power Off Menu या किसी अन्य ऐप पर सेट कर दें.
इससे आपका Bixby बटन काम करना बंद कर देगा. यदि आपके पास कोई अन्य कंपनी का फोन है तो आप उसमे ही भी कुछ इन्ही स्टेप्स की मदद से बंद कर सकते है.
2. Bixby Voice Ko Disable Kaise Kare
Bixby Voice को बंद करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
- Bixby ऐप खोलें.
- ऊपर की तरफ दाईं ओर दिए गए Menu (तीन डॉट्स) पर क्लिक करें.
- Settings में जाएं.
- “Bixby Voice” का ऑप्शन खोजें और इसे Off कर दें.
3. Bixby Home Ko Disable Kaise Kare
Bixby Home वह स्क्रीन है जो स्वाइप करने पर दिखाई देती है. इसे डिसेबल करने के लिए:
- अपनी होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह पर दबाकर रखें.
- Home Screen Settings में जाएं.
- Bixby Home को खोजें और इसे Off कर दें.
4. Bixby को पूरी तरह Uninstall करें (यदि संभव हो)
सैमसंग के कई नए मॉडल्स में Bixby को पूरी तरह से अनइंस्टॉल करना संभव नहीं है. हालांकि, पुराने मॉडल्स में आप इसे अनइंस्टॉल करने के लिए ये करें:
- फोन की Settings में जाएं.
- Apps में जाकर Bixby ऐप खोजें.
- Uninstall बटन दबाकर इसे हटा दें.
तो कुछ इस तरह से आप अपने फोन मे Bixby Feature को बंद कर सकते है. आइए अब आपको इस फीचर के बारे मे अन्य जानकारी देते है.
Bixby Disable Karne Ke Fayde
- गलती से Bixby बटन दबने से बचाव.
- बैटरी की खपत में कमी.
- अन्य वॉयस असिस्टेंट का उपयोग करने की आज़ादी.
निष्कर्ष:
Bixby एक उपयोगी फीचर है, लेकिन यह सभी के लिए उपयुक्त नहीं हो सकता. यदि आप इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए तरीकों से इसे आसानी से डिसेबल कर सकते हैं. “How to Disable Bixby?” या “Phone me Bixby disable kaise kare?” के इस लेख में दी गई जानकारी आपकी समस्या का समाधान करने में मदद करेगी.
यदि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो, तो इसे दूसरों के साथ शेयर करें ताकि वे भी इसका लाभ उठा सकें. हम मिलेंगे आपसे जल्द ही एक और नई अपडेट के साथ तब तक अपना ध्यान रखे, घर रहे सुरक्षित रहे, धन्यवाद.
Ans: सैमसंग के नए स्मार्टफोन्स में Bixby को पूरी तरह से हटाना संभव नहीं है, लेकिन आप इसे डिसेबल कर सकते हैं ताकि यह काम न करे.
Ans: नहीं, Bixby को डिसेबल करने से फोन की परफॉर्मेंस पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा. बल्कि, बैटरी की खपत थोड़ी कम हो सकती है.
Ans: जी हां, आप Google Assistant को डिफॉल्ट असिस्टेंट के रूप में सेट कर सकते हैं.
Ans: जी हां, यदि आप भविष्य में Bixby को फिर से उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसे सेटिंग्स में जाकर चालू कर सकते हैं.